– वाहन चालकों को लगा रहता है दुर्घटना का अंदेशा
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कों के मध्य कई स्थानों पर यू टर्न होने की वजह से कई बार आमने-सामने के वाहन दिखाई नहीं देते।
ऐसे में बारिश के दिनों में झाड़ियां उग जाने से यह मार्ग वाहनों के लिए बड़ा खतरा बन जाता है। विशेषकर रात्रि में वाहनों की लाइट नहीं दिखाई देती और बंद लाइटों के वाहन दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में वाहन टकराने की संभावना प्रबल हो जाती है।
बागली से बेहरी मार्ग पर कई स्थानों पर अंधे मोड़ है। एक वर्ष से सफाई नहीं होने से झाड़ियां बड़ी होकर रोड पर आ गई है। विगत दिनों इसी मार्ग में ट्रैक्टर ट्राॅली खड़ी होने से झाड़ियों की वजह से मोटरसाइकिल चालक को ट्राली नहीं दिखी और वे टकरा गए। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना से संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन समस्या जस की तस है।
डॉ. संतोष चौधरी, पवन पाटीदार, भाजपा नेता जुगल पाटीदार ने कहा कि मार्ग के आसपास लगी झाड़ियों को काटकर सफाई करनी चाहिए, ताकि सामने से आ रहे वाहन दूर से नजर आ सके।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से स्कूली विद्यार्थी भी गुजरते हैं। कई बार तेज गति से वाहन निकलते हैं, ऐसे में साइकिल से जा रहे स्कूली विद्यार्थियों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। बारिश में ये झाड़ियां और फैली जाएगी, जिससे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ेगी।
Leave a Reply