अंधे कत्ल का पर्दाफाश, ट्रक का टायर बदल रहे क्लीनर की बदमाशों ने की थी चाकू मारकर हत्या

Posted by

Share

देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। 17 जुलाई को ट्रक क्रमांक MP 09 एचजी 6453 जो कि गेहूं भरकर निम्बलानी खलघाट जा रहा था। रात्रि में थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास अन्तर्गत हिन्दुस्तान ढाबे के सामने बायपास रोड पर ट्रक का टायर फट गया। ट्रक चालक लक्ष्मण पिता नाथूलाल घनगल निवासी गाडरी मोहल्ला ब्यावरा जिला राजगढ़ ने ट्रक खड़ा किया। ट्रक का टायर बदलते समय ट्रक के क्लिनर संजू पिता भंवर उम्र 40 साल निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़ को दो मोटरसाइकिल पर सवार सात अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल संजू को जिला चिकित्सालय देवास से एमवायएच इन्दौर रेफर किया गया, जहां घायल संजू की मृत्यु हो गई। इस संबंध में थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध पंजीबध्द किया गया। उक्त घटना पुलिस के लिए एक चुनौती थी, क्योंकि प्रकरण में आरोपी अज्ञात थे तथा आरोपीगण के द्वारा मृतक क्लीनर तथा ड्रायवर के साथ किसी प्रकार की कोई लूटपाट की घटना नहीं की गई थी व न ही उक्त दोनों के साथ किसी प्रकार के झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक देवास विवेकसिंह चौहान के नेतृत्व में औद्योगिक थाना प्रभारी अजय चानना एवं उनकी टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई, जब वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशानुसार बायपास क्षेत्र के सभी ढाबों, रेस्टोरेंटस, अन्य संस्थानों, निज निवासों व दुकानों के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा देखे गए तथा सायबर सेल के सहयोग से मोबाइल टावर लोकेशन व काल डिटेल्स चेक की गई। इस प्रक्रिया के दौरान न केवल घटना का खुलासा हुआ बल्कि प्रकरण के सात आरोपियो में से चार प्रमुख आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इन आरोपियों में मृतक क्लीनर को चाकू मारकर हत्या करने वाले दोनों प्रमुख आरोपी शामिल है। आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त दो खटकेदार चाकू तथा एक पिस्टल 32 बोर मय कारतूस तथा एक कट्टा 315 बोर मय कारतूस के तथा घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स एमपी 41 एमज़ेड -2036 तथा होंडा शाइन बिना नम्बर की बरामद की गई। आरोपीगण से पूछताछ में तात्कालिक विवाद के चलते मृतक क्लीनर की हत्या करना स्वीकार किया गया है।

घटना में चेतन मालवीय पुत्र जितेन्द्र मालवीय उम्र 19 साल निवासी ईदू खां कालोनी देवास हाल एवरेस्ट स्कूल के पास शंकरगढ़ थाना, उमेश सिसोदिया पुत्र दिनेश सिसोदिया उम्र 18 वर्ष निवासी अनामय स्कूल के पास पटेल नगर देवास, विरेन्द्र पुत्र राजू सोलंकी उम्र 20 साल निवासी राठी किराने के पास गली, पटेल नगर देवास व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *