शहर में एक करोड़ 40 लाख की लागत से किये जाने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

Posted by

Share

देवास। शहर में होने वाले विकास कार्यों का विधायक गायत्री राजे पवार ने सभापति रवि जैन, निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, राजस्व समिति अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी के साथ लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। शहर के विभिन्न वार्डों में सडक निर्माण एवं अन्य विकास कार्य मे 13 लाख 50 हजार की लागत से वार्ड क्र. 01 ब्रहमणखेड़ा कालका माता मंदिर के सामने सीसी रोड निर्माण कार्य का, 14 लाख 82 हजार की लागत से वार्ड क्र. 3 एबी रोड तुलजा विहार गेट से सतपुड़ा स्कूल पंहुंच मार्ग पर सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। वार्ड क्र. 21 में 2 लाख 42 हजार की लागत से ओम साई विहार गार्डन में पेवर्स ब्लॉक फ्लोरिंग कार्य,12 लाख की लागत से गंगा नगर में टीन शेड निर्माण कार्य (विधायक निधि), 6 लाख 42 हजार की लागत से गंगा नगर में बगीचा/सौंदर्यीकरण कार्य, 45 लाख 28 हजार की लागत से एम आर 1 से अनिल श्री नगर बजरंग नगर मार्ग पर सीसी रोड निर्माण कार्य। वार्ड क्र. 33 में 6 लाख 85 हजार की लागत से खींची चौराहे के पास पुलिस लाइन के पीछे सीसी रोड निर्माण कार्य (विधायक निधि), 25 लाख 80 हजार की लागत से एबी रोड मुख्य मार्ग मण्डी से राम रहीम चौराहे तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 41 में 12 लाख 97 हजार की लागत से सातलकर बाखल, भेरू पहलवान वाली गली एवं अन्य गलियों में सीसी रोड निर्माण कार्य (विधायक निधि) से इन वार्डो मे लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि विकास पर्व के उपलक्ष्य मे देवास शहर मे एक नई सौगात देते हुए हर वार्ड मे जा रहे है। कायाकल्प योजनान्तर्गत विभिन्न वार्डो मे राशि 1 करोड से अधिक की लागत से सडको के निर्माण एवं अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिससे वार्डो मे आवागमन मे नागरिको को कोई परेशानी न हो इस हेतु कायाकल्प योजनान्तर्गत एवं विधायक व निगम निधि से सभी वार्डो मे विकास कार्य किये जा रहे है। इन अवसरो पर पार्षद राहूल दायमा, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि बाबु यादव, राज वर्मा, अजय पडियार, महेन्द्र देशमुख, भाजपा नेता जूगनू गोस्वामी, राहुल कौशल निगम नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, चंदन सोनी आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *