स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने साझा किया विद्याथियों से स्वच्छता का महत्व

Posted by

Share

देवास। विद्यार्थी जीवन के बाद आने वाले कल में आप सब भारत और समाज के एक महत्वपूर्ण नागरिक बनेंगे। समाज और देश के लिए हर एक व्यक्ति की अपनी एक भूमिका होती है। उसी में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्वच्छता की भी है। हम अपने शहर, प्रदेश और देश को किस तरह से स्वच्छ व सुंदर बनाए इसके लिए हम किस तरह अपना योगदान दे यह जानना और समझना आज के विद्यार्थी जीवन में आवश्यक है।
यह बात एक निजी स्कूल में नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमित राव पवार ने कही। श्री पवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगे कहा, कि हम सब के प्रयास और योगदान से ही अपने शहर देवास को हम स्वच्छता में न.1 बना सकते हैं। इस कार्य के लिए सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है। स्वच्छता की शपथ दिलवाते हुए देश के सच्चे सेवक की तरह कार्य करने की प्रेरणा दी। स्वयं के साथ घर, स्कूल, शहर, कार्यालय, दुकान आदि जगह को हम कैसे साफ और स्वच्छ रख सकते हैं। इस बारे में भी बात की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित ऋषिकेश एनजीओ के अध्यक्ष राजकुमार परमार ने बच्चों को इको ब्रिक्स बनाकर दिखाई, पॉलिथीन को फेंकने के बजाय उसका उपयुक्त यूज करके सेव अर्थ की परिकल्पना को समझाया एवं पॉलिथीन को अन्यत्र न फेंकने की सलाह दी। बताया कि सभी इको ब्रिक्स बनाकर गो माता को मरने से, नालियों को चोक होने से एवं धरती को प्रदूषित होने से बचाए। स्कूल प्रिंसिपल बागेश्वरी शर्मा ने भी स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखे। साथ ही स्वच्छता मिशन को लेकर स्टूडेंट्स टीना सोनी ने इंग्लिश में और मीनाक्षी राठौर ने हिंदी में अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रेमलता परमार, मुनीरा बन्दूकवाला के साथ स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *