इंदौर। आलीराजपुर जिले के ग्राम-अंधारकच, तहसील आलीराजपुर में कुएं के धंसकने से दो व्यक्तियों की जान पर बन आई, लेकिन कलेक्टर अभय बेड़ेकर की तत्परता से तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ हुए और दोनों ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
कलेक्टर श्री बेड़ेकर ने बताया है कि कुआं राजन नाम के ग्रामीण का था। कुआं धंसने की घटना आज सुबह नौ बजे की थी। यह गांव आलीराजपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गुजरात की सीमा पर बसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ वहां पहुंचे और संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा को भी इसकी जानकारी दी।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने गुजरात में निकटवर्ती NDRF की टीम से संपर्क किया और वहां की टीम भी तत्परता से पहुंच गई थी। राहत कार्य के बारे में कलेक्टर ने बताया कि इस कुएं के एक ओर दीवार थी, जिसके धंसने की आशंका थी। इसके कारण यहां मशीनों से खुदाई नहीं की जा सकती थी। यह एक बड़ी चुनौती थी और पूरी सावधानी के साथ वहां धंसी मिट्टी को निकाला गया। इसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ काम करते हुए खुरपी से भी मिट्टी निकाली गई।
Leave a Reply