आचार्य वीररत्न सूरीजी का देवलोक गमन

Posted by

Share

15 जुलाई को शिवपुर तीर्थ से निकलेगी पालकी यात्रा

देवास। देवास शहर एवं जिले के परम उपकारी एवं आशीर्वाद दाता पूज्य गुरुदेव आचार्य श्रीमद विजय वीररत्न सुरीश्वरजी मसा का शुक्रवार को तिलक नगर इंदौर में देवलोक गमन हो गया। आपका देवलोक गमन दोपहर में ठीक 2.35 बजे हुआ। ठीक उसी समय चंद्रयान प्रक्षेपित हो रहा था। देवास में टेकरी स्थित शत्रुंजयावतार आदेश्वर जैन मंदिर, शंखेश्वर मंदिर में देवगुरु मंदिर, भोजन शाला एवं देवास जिले के चापड़ा के पास शिवपुर तीर्थ आपकी ही अनूठी देन है।

संपूर्ण मालवा अंचल एवं भारतभर में आपके द्वारा करीब 300 जैन मंदिर, उपाश्रय, धर्मशाला एवं आराधना भवन तथा गुरुकुल आदि का निर्माण किया गया। मध्यप्रदेश के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मारवाड़ में आपके हजारों गुरु भक्त हैं। गुरुदेव ने देवास नगर में अपने जीवन के 4 चातुर्मास प्रदान किए तथा विशाल जनमानस को धर्म प्रवृत्ति की ओर आकृष्ट किया। देवास जैन समाज के साथ, अन्य सभी समाज के गुरु भक्तों की आप आस्था के केंद्र थे। आपके देवलोक गमन की सूचना सुनते ही गुरु भक्तों में शोक की लहर फैल गई। जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय जैन ने बताया, कि पूज्यश्री की पालकी यात्रा 15 जुलाई शनिवार को शिवपुर तीर्थ में निकाली जाएगी। चढ़ावे एवं अग्नि संस्कार का कार्यक्रम दोपहर 12.39 बजे होगा। इसमें भारतभर से हजारों गुरु भक्त शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *