नई पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिले

Posted by

Share

एकीकृत शाला राजोदा में हुआ नि:शुल्क पुस्तकों का समारोहपूर्वक वितरण

देवास। एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजोदा में बच्चों को समारोहपूर्वक निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, वर्क बुक, प्रयास पुस्तकें, लायब्रेरी पुस्तक प्रदान की गई।

जनपद शिक्षा केंद्र विकासखंड स्रोत समन्वयक किशोर वर्मा, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के जनशिक्षक सहज सरकार के प्रयासों व कमिंस इंडिया के देवास प्रमुख शैलेंद्र पाटील, राहुल कोली, आई केयर टीम इंदौर, नवभारत साक्षरता अभियान संकुल समन्वयक जितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत मध्यान्ह भोजन जिला प्रभारी आरती मैडम, ब्लॉक समन्वयक सारिका किंकर की उपस्थिति में पुस्तकें प्रदान की गई।

पुस्तक के महत्व को बताते हुए श्री पाटिल ने कहा कि पुस्तकें विद्यार्थियों का जीवन बदलने में समर्थ होती हैं। पुस्तकें विद्यार्थियों को जीवन में सफलता दिलाने हेतु सबसे प्रमुख उपकरण है, जिसका उपयोग हर उम्र के विद्यार्थियों को करना चाहिए। पुस्तकों में ज्ञान का भंडार छुपा होता है, इस भंडार को प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थियों को अपनी पुस्तकों से मित्रता करना चाहिए। जन शिक्षक सहज सरकार ने कहानी की पुस्तकों की जानकारी देते हुए बताया कि इन पुस्तकों में आप सभी बच्चों की कहानियां लिखी गई हैं, जिन्हें पढ़कर विद्यार्थियों को बहुत आनंद आने वाला है। सभी विद्यार्थी नियमित रूप से अलग-अलग विषयों की पुस्तकों को पढ़ने की समय सारणी बनाकर पुस्तकों से ज्ञानार्जन करेंगे तो निश्चित ही वे भविष्य में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हो सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन राजोदा विद्यालय के प्रधान पाठक विशाल शर्मा ने किया। आभार जनशिक्षक श्री सरकार ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *