– भूकंप रोधी निर्माण पर कार्यक्रम में रहेगा फोकस
देवास। जिले में आपदा जोखिम क्षेत्र और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 10 एवं 11 जुलाई को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा तथा भूकंप पूर्व तैयारियों एवं क्षमता वर्धन के संबंध में प्रशिक्षण नगर निगम सभाकक्ष में 11 से 13 जुलाई तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह विभाग मप्र सरकार, जिला प्रशासन देवास के साथ मिलकर 10 से 13 जुलाई तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पहला कार्यक्रम जिले में कार्यरत विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के लिए आयोजित किया जाएगा। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में 10-11 जुलाई तक जिला पंचायत सभाकक्ष में होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जॉर्ज वी जोसेफ संयुक्त निदेशक, आपदा प्रबंधन संस्थान के नेतृत्व में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिन मुद्दों को शामिल किया जाएगा, उनमें आपदा प्रबंधन का परिचय, समुदाय आधारित आपदा जोखिम में कमी, अग्नि आपदा प्रबंधन, बाढ़ आपदा प्रबंधन, बिजली आपदा प्रबंधन, भूकंप आपदा प्रबंधन और रोकथाम सहित आपदाओं के प्रबंधन में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका शामिल होगी। कार्यक्रम में देवास जिले के विभिन्न हिस्सों से 75 एनजीओ प्रतिनिधि भाग लेंगे।
11 से 13 जून तक दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम देवास के सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के इंजीनियरिंग पेशेवरों के लिए आयोजित किया जाएगा। नगर निगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 50 इंजीनियर भाग लेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में फोकस भूकंप रोधी निर्माण पर होगा।
Leave a Reply