उज्जैन रोड इटावा में अतिक्रमण के साथ यातायात का दबाव- शिवसेना

Posted by

– रोड चौड़ीकरण नहीं होने पर रहवासियों के साथ शिवसेना ने दी सड़क पर आंदोलन की चेतावनी
देवास। उज्जैन रोड ब्रिज इटावा से नागुखेड़ी तक सड़क चौड़ीकरण की मांग की जा रही है। यातायात का दबाव होने से यहां दुर्घटना भी होती रहती हैं, लेकिन फिर भी इटावा के निवासियों की सुध लेने कोई नहीं आ रहा।
शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आएदिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। इटावा की याद सिर्फ चुनाव के समय वोट लेने पर आती है। चुने हुए जनप्रतिनिधि जनता के हित में कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इटावा के इसी रोड से लगे हुए पांच पार्षदों के क्षेत्र हैं, लेकिन विकास के नाम पर केवल यहां दुर्घटना के अलावा कुछ नहीं। जिलाध्यक्ष वर्मा ने कहा कुछ दिन पहले कांग्रेसी नेता की जान भी चली गई थी। शनिवार को फिर एक एंबुलेंस का एक्सीडेंट हुआ, लेकिन फिर भी प्रशासन सजगता नहीं दिखा रहा। वर्मा ने कहा यातायात का दबाव ज्यादा है। उज्जैन जाने का मुख्य मार्ग होने के साथ ही, उक्त मार्ग पर बड़े स्तर पर अतिक्रमण फैला हुआ है। केसर होटल के पास शराब की दुकान है। उसके आसपास अंडे, चिकन की दुकान होने से लेकर पूरे मार्ग पर दुकानदारों ने व ठेलागाड़ी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। मुख्य मार्ग की नालियां भी चोक है। बारिश का पानी सड़क पर फैलता है। सडक़ पर भी गड्ढे होने लगे हैं। रोड के पास में मिट्टी से पटरी भरी रहती है। वह भी गड्ढों में तब्दील हो गई। ऐसी हालत में कैसे दुर्घटना रूकेगी। वर्मा ने कहा क्षेत्रीय सांसद, विधायक, महापौर, सभापति, पार्षद व जनप्रतिनिधियों को इटावावासियों की पीड़ा को समझना होगा। जनप्रतिनिधि होने के नाते आप लोग आगे आए और इटावावासियों की परेशानियों को दूर करें। जनता की परेशानी दूर करना जनप्रतिनिधियों का कार्य है। अगर परेशानी दूर नहीं होती है, तो शिवसेना इटावा के रहवासियों के साथ मिलकर सड़क पर उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *