- जनशिक्षा केंद्र नारायण विद्या मंदिर क्रमांक-1 के अंतर्गत नि:शुल्क पुस्तकों का हुआ वितरण
देवास। ग्रामीण अंचल में स्थित एकीकृत शाला माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा में समारोहपूर्वक बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई गईं।
जन शिक्षक वर्षासिंह नेगी ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जाने की महती योजना का लाभ स्कूली बच्चों तक उपलब्ध करवाए जाने के दौरान विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए नव प्रवेशी बच्चों सहित समस्त छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तकें, शिक्षण सामग्री प्रदाय करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन, जनपद शिक्षा केंद्र देवास के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक किशोर वर्मा, संकुल प्राचार्य राजेंद्रकुमार खत्री, डॉ. जनीश पोरवाल, जनशिक्षक सहज सरकार, प्रधान पाठक विक्रम मालवीय, एनसीसी कमांडर राधेश्याम सोलंकी, वरिष्ठ शिक्षक बीएल पटेल की उपस्थिति में शासकीय माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा एकीकृत शाला एवं प्राथमिक विद्यालय गद्दूखेड़ी के छात्र छात्राओं को समारोहपूर्वक पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई।
श्रीमती नेगी ने बताया कि जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत निरंतर नवाचार को प्राथमिकता देते हुए कार्य किए जा रहे हैं, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जारी आदेश निर्देशों का क्रियान्वयन किए जाने की नीति को अमल में लाने के भरसक प्रयास किए जाते हैं। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं तक नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक पहुंचाने एवं विद्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण, स्मार्ट कक्षाओं का अवलोकन एवं सुचारु संचालन, विद्यालय गतिविधियों का नवीन शिक्षा सत्र में सक्रियता से क्रियान्वयन की दृष्टि से समारोहपूर्वक कार्यक्रम किए जाने की योजना पर कार्य किया गया और अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं,जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्तिथि में कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई एवं सभी बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सभी बच्चों को इन पुस्तकों से मित्रता करना चाहिए, आप बच्चे जिस कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं उस कक्षा अनुसार इन पुस्तकों को उतने घंटे पढ़ने आदत बनाने की समझाइश दी। जनपद शिक्षा केंद्र देवास स्कूल समन्वयक किशोर वर्मा ने शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सिखाए गए अभ्यास को याद रखने और पढ़ने की आदत बनाने की समझाइश दी। संकुल प्राचार्य श्री खत्री ने सभी बच्चों को नवीन शिक्षा सत्र शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए समय का पाबंद रहकर विद्यालयों के सुचारू संचालन हेतु समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देशित किया।
जन शिक्षक सहज सरकार द्वारा सभी अतिथियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं का शब्द सुमन से अभिनंदन किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा से परिचय कराया गया। सभी अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत विद्यालय के शिक्षक श्री छतर सिंह ठाकुर,इंदर सिंह बेसवाल, ममता मिमरोट, सुषमा बघेल, शारदा वर्मा, यास्मीन खान, देवेंद्र चंदेल,द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया एवं छात्र छात्राओं को पौधे को वृक्ष बनाने का संकल्प दिलवाया गया। स्मार्ट कक्षा का उद्घाटन करते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री जैन ने विद्यालय की स्मार्ट कक्षा छात्र छात्राओं को समर्पित की। कार्यक्रम का संचालन इंदरसिंह बेसवाल द्वारा किया गया। आभार सुरेशचंद्र सुनानिया ने माना।
Leave a Reply