– 432 बसों का प्रतिदिन होगा आवागमन, 26 बसों की एक साथ पार्किंग की सुविधा
देवास। शहर के इंदौर-भोपाल बायपास पर अंतरराज्यीय नवीन टर्मिनल बस स्टैंड का कार्य प्रारंभ हो चुका है। यहां 432 बसों का आनाजाना लगा रहेगा। बायपास पर बस स्टैंड बनने से देवास शहर में यातायात की समस्या का निराकरण भी होगा, क्योंकि अभी कई बसें देवास शहर के अंदर से गुजरती है, जिससे बार-बार जाम की स्थिति भी निर्मित होती हैै।
उल्लेखनीय है कि शहर की बढ़ती आबादी व आवागमन को देखते हुए मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत देवास शहर में अंतरराज्यीय नवीन टर्मिनल बस स्टैंड की सौगात मिली है। इसमें सीएम मॉनिट ए प्लस इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) फेस-1 के अंतर्गत 6 करोड़ की लागत से इंदौर-भोपाल बायपास स्थित जेल के समीप भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। शहर को मिली सौगात से टर्मिनल बस स्टैंड से गुजरने वाली अंतरराज्यीय बस के स्टॉप के साथ ही देवास शहर से अंतरराज्यीय आवागमन हेतु सर्वसुविधायुक्त बस सेवा उपलब्ध होगी। नवीन बस स्टॉप पर लगभग 432 बसों का प्रतिदिन आवागमन के साथ ही 26 बसों की एक साथ पार्किंग की सुविधा होगी। साथ ही 14 बसों के लिए सुधार कार्य हेतु स्टॉपेज की सुविधा रहेगी। इस प्रकार 432 बसों का प्रतिदिन 50 मिनट का स्टॉप भी होगा। निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण होगा।
Leave a Reply