ग्रामीणों ने की खेड़ा देव पूजा
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। इस बार जून माह के अंतिम सप्ताह में पर्याप्त नमी वाली बारिश होने की वजह से किसानों ने अपनी खरीफ फसल की बोवनी लगभग पूर्ण कर ली है। किसान फसलों की ग्रोथ देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
रविवार को किसानों ने भजन-कीर्तन करते हुए स्थानीय खेड़ापति मंदिर में पं. अंतिम उपाध्याय द्वारा हवन-पूजा कर भगवान इंद्र देव सहित सभी देवताओं का आभार प्रकट किया। मंगल कामना की है कि प्रकृति आगे भी उनका इसी तरह ख्याल रखें और यह फसल समुचित धन लाभ और उत्पादन देकर किसानों को लाभान्वित करें।
वरिष्ठ किसान बद्रीलाल पाटीदार, प्रहलाद गिरि गोस्वामी, कन्हैयालाल बागवान व आत्माराम पाटीदार ने बताया, कि इस बार मौसम के अनुकूल बने रहने से बोवनी समय पर हो सकी। सोयाबीन, मक्का, मूंगफली आदि फसल किसानों ने लगाई है। इनमें सोयाबीन का रकबा सबसे अधिक है। किसानों ने बताया कि इससे पहले 25 वर्ष पूर्व ही इस प्रकार से बोवनी अच्छी हो सकी थी।
Leave a Reply