भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान

Posted by

Share
  • जनता के बीच पहुंचे नेता, गिनाई केंद्र की उपलब्धियां

टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत नेताओं ने घर-घर तक दस्तक देना शुरू कर दिया है। इस महाजनसंपर्क अभियान के जरिए जहां भाजपा एक ओर केंद्र की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसके जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को महाजनसंपर्क अभियान प्रभारी और महामंत्री जितेन मंडलोई, राकेश सिंगर व अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने शक्ति केंद्र चिड़ावद, बुधासा, गौरवा, खरेली, कराड़िया, पाडलिया, नांदला, बालाखेड़ा, बिसलखेड़ी, भंवरा, रालामंडल, सामगी, देव मुंडला, कन्हैरिया, झाड़खेड़ी आदि क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क किया।

इस जनसंपर्क अभियान में सिंधल और अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने आमजन को केंद्र की मोदी सरकार की नौ साल की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही पत्रकों का वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी और टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस कॉल कराकर भाजपा का समर्थन भी कराया। महाजनसंपर्क अभियान का समापन शक्ति केंद्र गौरवा पर हुआ, जहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सिंधल ने कहा कि मोदी सरकार का बीते 9 सालों का कार्यकाल बेमिसाल होकर नवनिर्माण एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा। मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है।

महाजनसंपर्क अभियान में भाजयुमो महामंत्री नितेश पटेल, माखन यादव, अर्जुन सेंधव, हिम्मतसिंह चावड़ा, निलेश जागीरदार, संजय शर्मा, कैलाश फौजी, दामोदर चौधरी, भगवानसिंह राजपूत, अंकित बुधासा, राजेंद्र जामगोदिया, घनश्याम मंडलोई, मानसिंह यादव, सागर रालामंडल, लाखन सेंधव, सौदानसिंह बालाखेड़ा, रजनीश केलोदिया, लोकेंद्रसिंह नांदला, शैलेंद्रसिंह सोलंकी, किशोर वर्मा, प्रकाश मालवीय, बाबू मालवीय, राजकुमार पटेल, राजेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *