- कई स्थानों पर जलजमाव होने से राहगीर हुए परेशान
देवास। शहर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल मंडरा रहे थे। दोपहर से रुक-रुककर रिमझिम बारिश शुरू हुई जो रात तक खबर लिखे जाने तक जारी है। शाम सात बजे बाद तेज बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। जगह-जगह जलजमाव ने लोगों की अच्छी-खासी परीक्षा ली। गली-मोहल्लों से लेकर एबी रोड पर भी कई जगह जलजमाव हो गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वैसे तो शहर में दिनभर से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन शाम सात बजे बाद रिमझिम बारिश ने झमाझम का रूप ले लिया। तेज बारिश होने से कई जगह जलजमाव भी हो गया। एबी रोड लाल गेट के समीप तेज गति से पानी बहता रहा। उज्जैन रोड पर भी पानी का बहाव इसी प्रकार से रहा। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी महसूस हुई। वाहनों के साइलेंसर में पानी भरने से कुछ बाइकसवार पैदल गाड़ी को धकाते नजर आए। एमजी रोड पर भी पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी महसूस हुई। पेट्रोल पंप चौराहा व लालगेट के समीप जाम जैसी स्थिति निर्मित होती रही।
Leave a Reply