– मंदिर में पूजन-अर्चन के साथ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण करेंगे
देवास। मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य रायसिंह सैंधव का जन्मदिन 1 जुलाई शनिवार को बड़े उत्साह व धूमधाम के साथ स्नेहीजन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि मप्र पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री सैंधव के जन्मदिन पर सुबह से लेकर शाम तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री सैंधव प्रात: 7.30 बजे टेकरी स्थित मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा देवी का विधिवत पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लेंगे। टेकरी परिसर में अपने हाथों से पौधारोपण करेंगे। प्रात: 9 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में खेड़ापति सरकार का पूजन-अर्चन करेंगे। सुबह 9.30 बजे मिल रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन करेंगे। मंदिर परिसर में स्थित गोशाला में गोमाता की आरती व पूजन करेंगे। इसके पश्चात गोसेवा भी करेंगे। प्रात: 10 बजे मल्हार स्थित शीलनाथ धुनी पर बाबा शीलनाथ महाराज का पूजन व हवन करेंगे। मंदिर परिसर में ही पौधारोपण भी करेंगे। सुबह 10.30 बजे नागदा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर जाएंगे। यहां भगवान श्रीगणेश का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे। मंदिर परिसर में पौधारोपण करेंगे। इसके पश्चात शंकरगढ़ पहाड़ी पर जाएंगे व विभिन्न प्रजातियों के पौधाें का रोपण करेंगे। प्रात: 11.30 बजे वृद्धाश्रम में वृद्धजनों का स्वागत-सम्मान कर आशीर्वाद लेंगे एवं उन्हें भोजन कराएंगे। परिसर में ही पौधारोपण भी करेंगे। इसके पश्चात मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में विद्यार्थियों के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपेंगे।
शाम 5.30 बजे सतपुड़ा एकेडमी परिसर में रायसिंह सैंधव मित्र मंडल द्वारा अपने नेता श्री सैंधव का जन्मदिवस उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यहां जो समर्थक एवं कार्यकर्ता श्री सैंधव का स्वागत करने के लिए आएंगे, उन्हें पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक-एक पौधा दिया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें-
श्री सैंधव ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर फ्लैक्स, बैनर आदि ना लगाते हुए अपने क्षेत्र की हरियाली का संकल्प लें। मैं भी जन्मदिन पर स्वयं पौधे लगाऊंगा और पौधों का वितरण करूंगा। यहां से पौधे ले जाकर आप अपने क्षेत्र के मंदिर एवं सार्वजनिक स्थानों में पौधारोपण करें एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें। सभी के सहयोग से ही हमारा प्रदेश हराभरा होगा।
Leave a Reply