– रहवासी संघ नागरिक द्वारा महापौर को दिया गया धन्यवाद पत्र
देवास। प्रति बुधवार को होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा नागरिको की समस्याओ को गंभीरता से सुना जाकर उनका निराकरण भी निगम अधिकारियो से समयावधी मे करवाया जाता है। इसी अन्तर्गत बुधवार की महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत महापौर ने नागरिको से अपनी निगम संबंधि शिकायती आवेदनो को प्राप्त किया तथा निगम अधिकारियो से चर्चा कर उनका निराकरण समयावधी मे किये जाने के निर्देश दिये गये। वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद दिपेश कानूनगो द्वारा भी महापौर से बारिश के पानी की निकासी एवं सीवरेज कनेक्शन करने मे आ रही समस्या पर चर्चा की, महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियो को वार्ड मे पार्षद श्री कानूनगो के साथ मौका मुआयना कर समस्याओ का किस प्रकार से निदान हो उसकी रूप रेखा तैयार कर व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। प्राप्त 15 आवेदन महापौर द्वारा विभागो मे भेजे जाकर उनका समयावधी मे निराकरण किये जाने हेतु कहा गया। इस अवसर पर महापौर ने विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी के साथ 4 मजदूर डायरी एवं 12 लायसेंस भी नागरिको को प्रदान किये। महापौर ने कहा कि नागरिको की समस्याओ को हल करने हेतु अधिकारियो से चर्चा की जाकर समस्याओ का निराकरण प्राथमिकता से किया जाता है। निगम अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा प्राथमिकता से समस्याओ का निदान किया जा रहा है। जिसमे समस्याओ के निदान होने पर महापौर जनसुनवाई मे उपस्थित होकर रहवासी संघ एवं नागरिको द्वारा धन्यवाद पत्र भी दिया जा रहा है। महापौर ने शहवासियो से अपील की है कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने के लिए अपना मोहल्ला अपना वार्ड स्वच्छ रहे इस हेतु निगम का एवं निगम के स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियो को अपना सहयोग प्रदान करते हुए गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग डस्टबीनो मे डाले।
Leave a Reply