- शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसद को फिर से लिखा पत्र
देवास। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने विगत दिनों क्षेत्र के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को पत्र लिखकर मांग की थी कि इंदौर-भोपाल-जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज देवास में कराया जाएं, लेकिन 28 तारीख से शुरू होने वाली ट्रेन का जो कार्यक्रम समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है, उसमें कहीं भी देवास में स्टॉपेज को लेकर कोई सूचना नहीं है।
जबकि भोपाल से नर्मदापुरम होशंगाबाद की दूरी 70 किलोमीटर है, वहां उसका स्टॉपेज है। साथ ही सिर्फ 19 किलोमीटर की दूरी पर इटारसी में भी उसका स्टॉपेज रखा गया है तो फिर देवास में क्यों नहीं। वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने सांसद श्री सोलंकी को पुन: पत्र लिखकर मांग की है, कि यह देवास की जनता के साथ सरासर अन्याय है। वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज जिला मुख्यालय देवास में होना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि श्री राजानी ने पत्र में लिखा है कि आप हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, लगता है हनुमानजी को अपनी शक्ति का एहसास कराने की आवश्यकता है, तब कहीं जाकर उक्त ट्रेन का स्टॉपेज देवास में होगा। कांग्रेस ने सांसद श्री सोलंकी से मांग की है कि वे तत्काल इस संदर्भ में रेलमंत्री से चर्चा करें एवं जन भावनाओं को दृष्टि में रखते हुए तत्काल वंदे भारत सुपर फास्ट ट्रेन का स्टॉपेज देवास में भी करवाएं।
Leave a Reply