बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। सूखे बीत रहे आषाढ़ के अंतिम दिनों में मौसम ने अच्छी वर्षा की उम्मीद बढ़ा दी है। शुक्रवार को क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई तो कुछ जगह तेज बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी और तीखी धूप से राहत मिली।
शुक्रवार की सुबह से क्षेत्र में बादल छाए हुए थे। बादलों को देखकर लोग कयास और उम्मीद जता रहे थे कि शाम तक मौसम की मेहरबानी बढ़ेगी और झमाझम वर्षा होगी। जिले में किसान भी खरीफ की फसलों की तैयारी करने के लिए वर्षा का इंतजार कर रहे हैं। कुछ किसानों ने कपास, लाल तुअर, बल्लौर आदि फसल लगा दी है। किसान व पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, केदार पाटीदार, भागीरथ पटेल आदि किसानों का कहना है कि यदि एक-दो दिन में अच्छी बारिश हो गई तो बोवनी का कार्य समय से शुरू हो जाएगा। क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हल्की रिमझिम बारिश हुई। हालांकि लोग यह भी कह रहे हैं कि यदि मामूली वर्षा के बाद धूप खिलेगी तो बीमारियां बढ़ना तय है। फिलहाल लोगों की उम्मीद अच्छी वर्षा को लेकर बनी हुई है।
Leave a Reply