– बस्ती में जाकर बच्चों को स्वच्छता के लिए किया प्रेरित
देवास। ऋषिकेश शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति के साथ नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर अमितराव पवार ने एक नई शुरुआत करते हुए बस्ती के बच्चों को सफाई का पाठ सिखाया, बड़ों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। गंदे कपड़े पहने हुए बच्चों के पालकों को बुलाकर समझाइश।
श्री पवार ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि, स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे, इसलिए अपने आसपास हमेशा सफाई रखना चाहिए तथा इसके लिए ओरों को भी कहना चाहिए। कचरा नियत स्थान पर ही फेंकना चाहिए। सबकी भागीदारी से देवास शहर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाना है। साथ ही भोजन के पहले साबुन से हाथ धोकर स्वच्छ भोजन, स्वच्छ परिवेश, स्वच्छ परिधान के साथ स्वच्छ आचार-विचार के लिए भी प्रेरित किया।
यह सब बातें उन्होंने उदाहरण देकर समझाई। इसकी सीख खेल-खेल में बच्चों को दी। कई प्रकार के गेम खिलाए एवं तुरंत स्वच्छता के परिचय एवं सवालों के जवाब देने वाले बच्चों को चॉकलेट देकर स्वच्छ बने रहने के लिए कहा। राजकुमार परमार, प्रेमलता परमार, मनोरम सोलंकी, वीणा महाजन, मधु शर्मा, सीमा यादव, माया तिवारी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply