पारा पहुंचा 41 डिग्री से ऊपर, सूरज की तपन से लोग परेशान
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)।
इन दिनों क्षेत्र का तापमान 40-41 डिग्री के आसपास चल रहा है। नौतपा के दौरान पारा थोड़ा नरमी पर था, लेकिन नौतपा बीत जाने के बाद आषाढ़ का महीना चल रहा है और इस महीने में सूरज की तपन से लोग बहुत परेशान हैं।
आसमान में बादलों का भी डेरा बना हुआ है, जिससे उमसभरी गर्मी से बेचैनी हो रही है। यही कारण है कि सामुदायिक अस्पताल सहित अन्य दूसरे अस्पतालों में उल्टी-दस्त और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं । सुबह से ही भीषण गर्मी का प्रकोप महसूस होने लगता है। दोपहर होते-होते तापमान 41 डिग्री तक पहुंच जाता है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि केरल में मानसून आ चुका है और अब धीरे-धीरे यह पूरे प्रदेश में आ जाएगा। क्षेत्र में 20 जून के बाद ही बरसात के योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर अच्छी मानसून बरसात के लिए लोगों को 8 से 10 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। किसानों ने बरसात की शुरुआत के पहले खाद-बीज का इंतजाम कर लिया है, लेकिन मौसम अभी फिलहाल जिस तरह से बना हुआ है उससे लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही।
डॉ. हेमंत पटेल ने सलाह दी है, कि दोपहर में जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले। बाहर निकलते समय सिर पर गमछा अवश्य बांधे। पानी का सेवन ज्यादा करें। यदि उल्टी-दस्त की शिकायत होती है तो तुरंत अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाएं।
Leave a Reply