– गोशालाओं के निर्माण के बावजूद भी नहीं रखी जा रही गायें
पं. रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में जनसुनवाई में एसडीएम को दिया आवेदन
देवास। रामनगर से बावड़िया तक बने नवनिर्मित ब्रिज पर आएदिन हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्रिज पर डिवाइडर निर्माण एवं द्वितीय चरण की निर्मित गोशालाओं में गायों को रखना प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर पं. रितेश त्रिपाठी ने मंगलवार को जनसुनवाई में एसडीएम प्रदीप सोनी को आवेदन सौंपा।
पं. त्रिपाठी ने आवेदन में बताया कि हाल ही में देवास शहर में बावड़िया से रामनगर तक नवनिर्मित ब्रिज पर आवागमन शुरू हुआ है। आवागमन शुरू हुए जितने दिन नहीं हुए, उससे ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यहां तक दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है। ब्रिज पर लगातार दुर्घटना होने का सिलसिला जारी है। तकनीकी रूप से ब्रिज की जो चौड़ाई होना चाहिए उतनी नहीं है। यदि ब्रिज पर कम चौड़ाई वाले डिवाइडर/रैलिंग का निर्माण किया जाता है तो यातायात व्यवस्थित होगा और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। साथ ही देवास जिले में अनेक ऐसी गोशाला है, जिनका निर्माण कार्य पूर्ण रूप से हो चुका है, किंतु आज तक गोशालाओं में गायों को रखना प्रारंभ नहीं किया गया है। पं. त्रिपाठी ने मांग की है, कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर ब्रिज की चौड़ाई वाली जगह पर डिवाइडर व रैलिंग लगाए जाने हेतु निर्देशित किया जाए और नवनिर्मित गौशालाओं में गोधन रखने हेतु शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने शीघ्र ही संबंधित अधिकारी से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान गुलाबसिंह सरपंच रोजड़ी, महेंद्रसिंह धारू, राजा पड़ियार, विजय चौहान, उबेद शेख, राजेश कुमावत, श्यामपुरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply