बागली नगर परिषद उपाध्यक्ष आरती विपिन शिवहरे पर्यावरण मित्र बनी

Posted by

Share

– नगर को हराभरा करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए 511 पौधे
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। कथनी और करनी शब्दों में काम करने का जज्बा लिए बागली नगर परिषद की उपाध्यक्ष आरती विपिन शिवहरे 5 जून को पर्यावरण दिवस पर 511 पौधे लगाकर जिले की सबसे अधिक पौधे लगाने वाली पर्यावरण मित्र बन गई हैं। ऊं महाशक्ति ग्रुप के सक्रिय सदस्यों के सहयोग से नगर के प्रमुख मार्गों पर विगत कई दिनों से स्वस्थ एवं बड़े पौधे लगाने का कार्य सतत जारी है।
समिति के अध्यक्ष विपिन शिवहरे ने बताया, कि उन्होंने क्लीन बागली एवं ग्रीन बागली बनाने के उद्देश्य के साथ हरा-भरा बागली करने का संकल्प लिया है। अभी तक सैकड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं। पर्यावरण पखवाड़े के दौरान यह संख्या 4 अंकों में पहुंच जाएगी। आज नगर परिषद सीएमओ महेश शर्मा की उपस्थिति में और नगर परिषद की टीम के साथ ऊं महाशक्ति ग्रुप के सभी सदस्य इस सराहनीय कार्य में साथ रहे।

वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी, ओमप्रकाश शर्मा, आचार्य मुरली भंवरा, ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सुनील उपाध्याय, पार्षद कमलेश परमार, शिक्षक राकेश नागौरी, वारिस अली, स्वसहायता समूह की संध्या शिवहरे, सोमेश उपाध्याय, मुकेश बाबा, पुजारी महासंघ के तहसील अध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी, भारत तिब्बत समन्वय संघ की प्रांतीय महामंत्री शोभा गोस्वामी, भूतपूर्व सैनिक मुकेश शिवहरे, जिला पंचायत सदस्य कमल मसकोले, अधिवक्ता प्रभुलाल डोडवे, मोनू व्यास, जीतू गुर्जर, मुकेश सोलंकी, जगदीश राठौर, शिक्षिका शीला राठौर, जीतू चावड़ा, दाखा कारपेंटर, सत्यनारायण व्यास, रवि बारिक, बहादुर बदुरिया, गोल्डी सोरठ, फायर ब्रिगेड के पायलट गब्बूलाल बागवान, राजा अजमेरा, दरोगा शरीफभाई, मुकेश बाबा अमरपुरा, सोनू पटेल अमरपुरा, राजेंद्र पाटीदार, माखन पाटीदार व पूरी टीम सहित सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने भी हरियाली महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर 51 युवा पर्यावरण मित्र बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *