वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं, उनका ऋण उतारने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें- सिंघल

Posted by

Share
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधाराेपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

टोंकखुर्द (नन्नु पटेल)। विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया। इस कड़ी में सोमवार को सीएम राइज स्कूल चिड़ावद में पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर भाजपा नेता राकेश सिंघल ने कहा भाजपा निरंतर सेवा के कार्य करती रहती है और हमारा काम निरंतर चलना है, रुकना नहीं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है, ग्रीन एनर्जी और स्वच्छ भारत को लेकर बहुत सी योजनाएं शुरू की गई है। जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए जो वैश्विक प्रयास चल रहे हैं, उनमें भारत एक नई रोशनी बनकर उभरा है। सिंघल ने पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं। जिन वृक्षों के कारण हमें अमूल्य आक्सीजन उपलब्ध होता है, यदि वे नष्ट हो जाएंगे तो मानव सभ्यता भी नष्ट हो जाएगी। अतः इनके ऋण से मुक्त होने के लिए, इनके उपकार को धन्यवाद प्रकट करने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने हैं।

इस अवसर पर युवा मोर्चा महामंत्री नितेश पटेल, प्राचार्य संतोष मंडलोई, उप प्राचार्य रफअत कुरैशी, सुरेंद्र सुनानिया, नीलेश जागीरदार, मुकेश बैरागी, चैनसिंह पटेल, राजेश पटेल, राजेंद्र पटेल, प्रवीण भार्गव, राधेश्याम खराड़िया, राजेश मालवीय, नितिन, कैलाश गोयल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *