बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)।
बागली विकासखंड की बड़ी पंचायतों में शामिल बेहरी पंचायत दो हिस्सों में बंटी हुई है। आधा गांव नदी के इस पार और आधा गांव नदी के उस पार है।
इस वजह से बारिश के दिनों में पुल पर पानी होने की स्थिति में परेशानी आती है। कई बार लंबे समय तक पानी कम नहीं होने से ग्रामीण अटके रहते हैं। स्कूल इस पार है और रहवासी क्षेत्र उस पार है। इस वजह से कई बार बच्चे भी घंटों तक इस पर अटके रहते हैं। इसी पुलिया से होकर बागली विकासखंड 20 से अधिक गांव को जुड़ता है। आगे चलकर चैनपुरा, रामपुरा, कामठ, बावड़ीखेड़ा, गुराडिया, मुकुंदगढ़, अम्बाझर, खेड़ा, पाजरिया सहित कई गांव के हजारों लोग इस पुलिया का उपयोग कर बागली विकासखंड में प्रवेश करते हैं। 30 वर्ष पूर्व बनी रपट लगभग जर्जर हो चुकी है, जो कभी भी टूट सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि बागली से क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बना है। इसके तहत उक्त पुलिया निर्माण का भी मांगपत्र शामिल था। वहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकतर रोड पुल-पुलिया नवीन बन चुके हैं, लेकिन बेहरी के प्रति प्रशासन की उदासीनता है। उक्त पुलिया का निर्माण बेहद आवश्यक है।
जिला पंचायत सदस्य कमल मसकोले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसिंह ओसारी, पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, धावड़िया सरपंच तेजसिंह ओसारी, पूर्व सरपंच सुरेशसिंह पाटीदार, डॉक्टर संतोष चौधरी, किसान संघ के जुगल पाटीदार, सूरजमल पाटीदार, शिवनारायण पाटीदार, पवन पाटीदार, केदार पाटीदार सहित कई ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क कार्यालय को पत्र लिखकर मांग की है कि समय रहते पुलिया की रिपेयरिंग की जाए या नवीन निर्माण करवाया जाए।
Leave a Reply