बागली (हीरालाल गोस्वामी)। भोपाल में क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्थानीय निकायों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के लिए 24 मई से 26 मई तक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बागली नगर परिषद की उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद आरती विपिन शिवहरे ने सहभागिता करते हुए बागली नगर परिषद के विकास पर चर्चा की। श्रीमती शिवहरे ने बताया कि ग्रीन बागली क्लीन बागली उद्देश्य से वह ओम महाशक्ति ग्रुप और अन्य युवा साथियों से सहयोग लेकर बागली को नई दिशा दे रही हैं। उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन शिवहरे ने बताया कि आगामी वर्षों में बागली में प्रत्येक गली और वार्ड में महत्वपूर्ण स्थानों पर हरियाली करना है।
वैसे भी विगत 6 माह के प्रयास में अधिकतर स्थान जहां सफाई नहीं थी, वहां पर सेल्फी प्वाइंट बना दिए गए हैं। उनकी कार्ययोजना में 13 पार्षदों का भी समर्थन है।
Leave a Reply