राज्य

Thane Transformer Fire | ठाणे के शिलफाटा इलाके में ट्रांसफार्मर विस्फोट से लगी भीषण आग, 35 साल के शख्स की मौत

[ad_1]

Thane Transformer Fire

Pic : Ani

ठाणे : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) शहर के शील फाटा इलाके (Shilphata Area) में शुक्रवार सुबह भूमिगत बिजली के तारों में भीषण आग लगने और बाद में एक घर में फैल जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई। 

उन्होंने कहा, ‘‘आग बिजली के भूमिगत तारों में लगी। आग पास के एक घर में फैल जाने से पहले विस्फोट भी हुआ।’’ ठाणे पुलिस (Thane Police) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उस मकान में लगी आग में फंस जाने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु होने की आशंका है।’’ 

यह भी पढ़ें

सावंत ने कहा कि सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल और आरडीएमसी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अग्निशमन अभियान अब भी जारी है और इसमें दमकल की तीन गाड़ियां लगायी गई हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (एजेंसी) 



[ad_2]

Source link

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button