देवास दुग्ध विक्रेता संघ ने लिया फैसला
देवास। मार्च माह की शुरुआत महंगाई से हो रही है। गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि के बाद अब दूध के भावों में भी उबाल आया है। देवास शहर में अब दूध 60 रुपए प्रति लीटर में बिकेगा। देवास दुग्ध विक्रेता संघ ने आयोजित की गई बैठक में यह निर्णय लिया। संघ की बैठक श्री पूजा मिल्क सेंटर पर आयोजित की गई। इसमें अध्यक्ष राजेश गोस्वामी की उपस्थिति में सदस्यों ने सामूहिक रूप से दूध के भाव 60 रुपए लीटर करने का फैसला लिया है। यह वृद्धि बुधवार से ही लागू हो चुकी है। दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी ने बताया कि गर्मी के दिनों में पशु आहार के भाव में वृद्धि हो जाती है। ऐसे में किसानों द्वारा तीन से चार रुपए प्रति लीटर भाव बढ़ाने की मांग की जा रही थी। हमने जनहित में दो रुपए भाव में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि देवास शहर में प्रतिदिन 75 हजार लीटर से अधिक दूध की खपत होती है। इस प्रकार 60 रुपए के हिसाब से यह राशि 45 लाख रुपए होती है। इससे पहले दूध 58 रुपए लीटर में बिक रहा था। दूध के भाव में बढ़ोतरी होने से दूध से निर्मित अन्य खाद्य पदार्थों के भाव में भी बढ़ोतरी होगी।
Leave a Reply