पार्षद के धरने के चार दिन बाद नगर परिषद प्रशासन ने 11 समस्याओं में से 9 के निराकरण की दी लिखित सूचना

Posted by

Share

कन्नौद (आशिक माचिया)। नगर के स्थानीय बस स्टैंड पर निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले द्वारा नगर की जनसमस्याओं से जुड़े 11 बिंदुओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर पार्षद केलेवाले ने चर्चा के दौरान बताया कि मुझे नगर परिषद द्वारा लिखित में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनसमस्याओं के 11 मांगों में से 9 मांगों के निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है तथा दो बिंदुओं पर अब तक भी संशय बरकरार है।
नगर परिषद द्वारा इन मांगों पर की जा रही है कार्रवाई-
गौशाला निर्माण किए जाने की मांग पर नगर परिषद द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि निकाय द्वारा गौशाला निर्माण हेतु प्रस्ताव क्रमांक 39 दिनांक 24 जनवरी 2023 से परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जा चुका है। गौशाला निर्माण हेतु नियमानुसार भूमि की आवश्यकता है। भूमि आवंटन हेतु कलेक्टर को निकाय द्वारा पत्र क्रमांक 546/ 2023 कन्नौद, 24 फरवरी 2023 को प्रेषित किया जा चुका है। भूमि आवंटन एवं आर्थिक सहायता प्राप्त होने के उपरांत गौशाला निर्माण की कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार नगर के सभी नालों की सफाई का अभियान आगामी 1 मार्च से जेसीबी के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आगामी 26 मार्च को द्वितीय किस्त का हितग्राहियों के खाते में स्थानांतरण किया जाएगा। इसी प्रकार निकाय द्वारा रजिस्ट्री नामांतरण किए जाने में रजिस्ट्री का एक प्रतिशत शुल्क लिए जाने पर आगामी परिषद बैठक में शुल्क कम करने हेतु प्रस्ताव रखा जाएगा। इसी प्रकार पांच अन्य बिंदुओं के निराकरण हेतु कार्रवाई किए जाने की सूचना पार्षद को दिए गए सूचना पत्र के माध्यम से दी गई है, लेकिन गत वर्ष आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान रावण का पुतला निर्माण के दौरान गरीब मजदूर मुबारिक खान की दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके परिवार की योग्य मदद किए जाने के संबंध में नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है। पार्षद केले वाला द्वारा मृतक मुबारिक की मानवीय आधार पर योग्य मदद किए जाने के लिए जिला कलेक्टर से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। स्वीकृत सीएम राइज स्कूल को नगर के एकमात्र खेल मैदान न्यू गोल्डन ग्राउंड से अन्य स्थल पर नगरीय सीमा में स्थानांतरण किए जाने के संबंध में नगर परिषद द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। धरना स्थल पर नगर के मुरारीलाल तापड़े, सुदामाप्रसाद भारतीय, पूर्व सरपंच नरेंद्र कांसल, रोहित बंडावाला खातेगांव, मुकेश पटेल खारदा, पानसिंह जाट, जितेंद्र जाट, अकरम खान, आशीष अग्रवाल, रिंकू राठी, कमल साहू, कैलाश चौरसिया, बब्बर बैस, प्रदीप श्रोत्रिय, कमल लोवंशी, प्रेमनारायण जाट, नरेंद्रसिंह राजावत, गजानंद साहू आदि ने धरना अपना समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *