बुलबुल जाट का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम, समाज ने किया सम्मानित

Posted by

Share

dewas news

हाटपीपल्या (विनोद जाट)। राष्ट्रीय जाट महासभा के देवास जिला अध्यक्ष चौधरी सुनील ठींगला, जिला प्रभारी हजारी सारण, सचिव संजू बेंदा और मुकेश सराग ने बुलबुल जाट के निवास स्थान पर जाकर उनका सम्मान किया।

बड़वाह के काटकूट क्षेत्र की 24 वर्षीय पर्वतारोही बुलबुल जाट ने 15 अगस्त 2024 को ऑस्ट्रेलिया के कोजीअस्को पर्वत पर भारत के 9 सदस्यीय दल के साथ चढ़ाई की और तिरंगा लहराया। समुद्र तल से 2,228 मीटर की ऊंचाई पर दल ने “वन्दे मातरम्” गाया, जो साहस और देशभक्ति का प्रतीक बना। HIGH RANGE BOOK OF WORLD RECORD संस्था ने इस उपलब्धि के लिए पूरे दल को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

solar system

पहले भी हिमालय पर लहरा चुकी हैं तिरंगा-

इससे पहले, अप्रैल-मई 2024 में बुलबुल ने उत्तरकाशी के मिरिंडा पर्वत पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया था। बुलबुल ने पांच दिनों की कठिन चढ़ाई में यह सफलता हासिल की।

समाज ने दी शुभकामनाएं-

बुलबुल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जाट समाज ने गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बुलबुल की साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति ने समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा का नया अध्याय लिखा है।

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा-

बुलबुल जाट ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी उपलब्धियों से न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि ने समाज और क्षेत्र के युवाओं को सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी है।

Amaltas hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *