महिला के पास फ्रॉड का आया फोन, फिर दिखाई सतर्कता
देवास। एक महिला आवेदक की जागरुकता एवं पुलिस की सक्रियता से डिजिटल अरेस्ट संबंधी फ्रॉड होने से बचा।
5 दिसंबर को थाना सोनकच्छ क्षेत्र अंतर्गत बद्रीधाम कॉलोनी सोनकच्छ की आवेदक मधु रैकवार के पास 8750264008 से कॉल आया और कहा कि आपके नाम की फ्रॉड करने की एफआईआर दर्ज है। आप 40 हजार रुपए लेकर भोपाल थाने आओ अन्यथा तुम्हारे बेटे को भी गिरफ्तार करवा देंगे। साथ ही गाली-गलौज की। आवेदिका को शंका होने पर उसने हंड्रेड डायल पर सूचना की।
कंट्रोल हंड्रेड डायल देवास ने तत्काल थाना प्रभारी सोनकच्छ एवं साइबर सेल देवास को उक्त फ्रॉड संबंधी इवेंट आने की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार साइबर सेल देवास और थाना प्रभारी सोनकच्छ ने तत्काल आवेदक से संपर्क कर समझाइश दी, कि किसी प्रकार का कोई रुपए ना डालें, डिजिटल अरेस्ट से संबंधित कोई प्रावधान नहीं है। इस प्रकार एक बहुत बड़ा फ्रॉड होने से आवेदक को देवास पुलिस द्वारा बचाया गया
देवास पुलिस की अपील का असर होना शुरू- देवास पुलिस द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की अपील की गई थी, कि डिजिटल अरेस्ट से संबंधित कोई भी प्रावधान नहीं है, अतः आपके पास इस प्रकार का यदि कोई कॉल आता है तो तत्काल 100 डायल पर कॉल करके सूचित करें।
उक्त अपील से काफी लोग जागरूक होकर साइबर क्राइम की शंका होने पर साइबर देवास एवं 100 डायल को सूचित कर रहे हैं एवं इस प्रकार देवास पुलिस की साइबर क्राइम से संबंधित अपील के कारण बहुत बडे फ्रॉड होने से आवेदक बच रहे हैं।
Leave a Reply