शिप्रा इंदौर। भारतीय सेना में ट्रेनिंग कर लौटने पर देव थांवलिया प्रजापति का शिप्रा में ग्रामीणों ने खुली जीप पर बैठाकर जुलूस निकाला। जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
सर्वप्रथम श्रीराम मंदिर में पूजन-अर्चन किया। यहां से खुली जीप पर सवार हुए। ढोल-बैंड के साथ युवा हाथों में तिरंगा लिए जुलूस में शामिल हुए। गांव के मुख्य मार्गों से जुलूस निकला। वरिष्ठ नागरिकों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। श्रीगणेश जी के मंदिर पर जाकर पूजा-अर्चना कर जुलूस का समापन हुआ।
इस अवसर पर दिनेश मांगरोला, भोलेराम थांवालिया, राजू परिहार, अशोक थांवलिया, देवीलाल परिहार, राजेश बराना, अजेश प्रजापत, नितिन प्रजापत, मोनू प्रजापत, विकास मांगरोला, निक्की बराना, सुदीप उपाध्याय, दीपक पटेल, सचिन गोयल, सुभाष सोलंकी, देवेंद्र तिवारी, शानू भदौरिया, दिनेश उपलाना, गोविंदा प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a Reply