जीजा के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या

Posted by

Share

Dewas crime news

देवास पुलिस ने अंधे कत्ल का महज 48 घण्टे में किया पर्दाफाश

देवास। देवास पुलिस ने अंधे कत्ल का महज 48 घण्टे में पर्दाफाश किया है। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

21 नवंबर को सुबह चौकी प्रभारी बालोन हिमांशु पाण्डे को ग्राम मुण्डला के चौकीदार से सूचना प्राप्त हुई कि 20 नवंबर की रात 10 बजे के करीब लोकेन्द्रसिंह पिता अन्तरसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुण्डला दांगी का खेत पर अकेला पानी फेरने के लिये गया था।

सुबह 4 बजे तक नहीं आया तो लोकेन्द्र की मां भंवरबाई ने अपने पड़ोसी रिश्तेदार धनसिंह को बुलाया और बताया की लोकेन्द्र अभी तक घर पर नहीं आया है, मोबाइल भी बन्द आ रहा है। भंवरबाई एवं धनसिंह राजपूत खेत पर गये देखा कि लाखन सिंह राजपूत के खेत में लोकेन्द्र की लाश पड़ी हुई थी, जिसके गले में चोट के निशान थे। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पीपलरावां कमलसिंह गेहलोत एवं चौकी प्रभारी बालोन तत्काल फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं घटना स्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया। उक्त गंभीर घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर थाना पीपलरावां में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (सोनकच्छ) दीपा माण्डवे के निर्देशन में 2 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया।

जब्तशुदा सामग्री- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल एवं 2 मोबाइल फोन बरामद।

गिरफ्तार आरोपी के नाम-
1. गजेन्द्रसिंह पिता अनारसिंह डोडिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर।
2. सिद्धु पिता बापूलाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बड़ौदिया जिला शाजापुर।

3. किरण पति स्व. लोकेंद्र सिंह, उम्र 22 निवासी मुंडलादांगी।

सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी कमलसिंह, उनि हिमांशु पाण्डे, उनि राकेश चौहान, उनि
गणेशलाल जटिया, प्रआर अरविन्द, आर योगेश, आर कपिल, आर सतीश, आर धर्मेन्द्र, आर अनुरुद्ध, आर चालक देवेन्द्र, आर रविन्द्र जावरिया एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, प्रआर शिवप्रतापसिंह सेंगर, आर मोनू राणावत का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *