• Thu. Aug 21st, 2025

    ऋषि इंटरप्राइजेस एवं प्रीति होम एप्लाइंसेस भोपाल के संस्थानों में घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

    ByNews Desk

    Sep 30, 2024
    Share

     

    खाद्य मंत्री श्री राजपूत के निर्देशानुसार छापे की कार्रवाई जारी

    भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द राजपूत के निर्देशानुसार अवैध गैस रिफलिंग तथा घरेलू गैस के दुरूपयोग की शिकायतों पर जांच एवं सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज सोमवार को जिला खाद्य कार्यालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा अशोका गार्डन स्थित ऋषि इंटरप्राइजेस एवं प्रीति होम एप्लाइंसेस भोपाल के संस्थानों पर जांच की कार्रवाई की गई।

    जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल मीना मालाकार ने जानकारी दी है कि ऋषि इंटरप्राइजेस के यहां एक घरेलू गैस सिलेण्डर, एक व्यवसायिक गैस सिलेण्डर आंशिक भरे हुए सात खाली सिलेण्डर एवं 5 गैस अंतरण यंत्र जब्त किये गये। इसी तरह प्रीति होम एप्लाइंसेस भोपाल के यहां 13 घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें 10 भरे, एक आंशिक भरा और 2 खाली, 5 किलोग्राम के अमानक स्तर के 7 खाली गैस सिलेण्डर, 5 किलोग्राम के व्यवसायिक गैस सिलेण्डर एक आंशिक भरा, 3 किलोग्राम के अमानक स्तर के 2 खाली सिलेण्डर, एक तौल कांटा और 2 गैस अंतरण यंत्र जब्त किये गये। मौके पर पंचनामा बनाया गया एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *