शिक्षा

शिक्षकों से आशीर्वाद लेने पूर्व छात्र भी पहुंचे

  • शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा अनमोल- सुनील पटेल

बालाेदा (देवास)। क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार को शिक्षक दिवस के समारोह आयोजित हुए। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद लिया। शिक्षकों से आशीर्वाद लेने के लिए पूर्व विद्यार्थी भी उपस्थित हुए। पूर्व विद्यार्थियों के आशीर्वाद लेने के लिए आने पर पर शिक्षक भाव-विभोर हो गए। विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए। कई जगह विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं की आकर्षक सजावट भी की।

ग्राम बालोदा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाई। शिक्षकों का स्वागत पूर्व छात्र सुनील पटेल, जितेंद्र, लखन वर्मा, जितेंद्र परमार, रवि पटेल सहित कई छात्रों ने किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र सुनील पटेल ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। एक शिक्षक अपने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति सजग बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व होता है। शिक्षा से ही भावी जीवन तय होता है। शिक्षकों के द्वारा दी गई शिक्षा अनमोल है। आज हम शिक्षकों का सम्मान कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों के चरणों में शीश झुकाया और आशीर्वाद लिया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय भानगढ़ में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रथम महामहिम राष्ट्रपति शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके बताए रास्तों पर चलने का सभी ने संकल्प लिया। इस दौरान स्कूल प्रभारी समंदरसिंह चौहान, राजेंद्र चौधरी, शर्माजी सहित समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

– कृपया हमारे यूट्यूब चैनल

news one click  को भी सब्सक्राइब करें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button