– खातेगांव में सबसे ज्यादा और सोनकच्छ में सबसे कम बारिश
देवास। इस बार अभी तक मानसून मेहरबान है। जिले के लगभग सभी वर्षा मापी केंद्र में अब तक आवश्यकता अनुरूप बारिश हो रही है। अगस्त माह आधा बीत गया है और बारिश भी 624.78 मिमी बारिश हो चुकी है। सितंबर माह तक यह आंकड़ा औसत 1067.08 तक पहुंचने की उम्मीद है।
पिछले 24 घण्टे में 58 मिमी बारिश हुई, जो औसत रूप से 6.44 मिमी है। पिछले 24 घण्टे में देवास में 23 मिमी, टोंकखुर्द में 1, बागली में 05, उदयनगर में 14 मिमी तथा खातेगांव में 09 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
पिछले साल इस समय तक 621.60 मिमी बारिश हो चुकी थी। इस मानसून सत्र में सबसे अधिक बारिश खातेगांव के वर्षा मापन केंद्र में 798 मिमी रिकॉर्ड की गई है। जबकि सबसे कम बारिश सोनकच्छ में 493 मिमी हुई।
शुक्रवार को देवास में सुबह से बादल छाए हुए हैं। इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार वातावरण में 8 प्रतिशत आद्रता है। हवा की गति 13 किमी प्रति घण्टे है। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा। शाम 4 बजे से बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
Leave a Reply