प्रथम वेस्ट जोन जु-जित्सु प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

Posted by

देवास (राजेश बराना)। मध्यप्रदेश जु-जित्सु संघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से प्रथम वेस्ट जोन जु-जित्सु प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत तुकोजी राव पावर स्टेडियम देवास में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता आयोजक मध्यप्रदेश जु-जित्सु संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया एवं महासचिव रोहिणी कलम ने बताया, कि शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि मनोज परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बलाई महासंघ, कार्यक्रम की अध्यक्षता जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनयकुमार जोशी एवं कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अमित अरोड़ा, अजय राणा छत्तीसगढ़, छोटूराम दहिया राजस्थान, बाला सेटी महाराष्ट्र, प्रीतमसिंह सोलंकी, राष्ट्रीय रेफरी सोनू निषाद, विजेंद्र राणा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Sports

वेस्ट जोन जु-जित्सु प्रतियोगिता में छह राज्यों के लगभग 350 खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं अक्टूबर माह में होने वाली साउथ एशियाई प्रतियोगिता में अपने-अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Sports

कार्यक्रम में अशोक सेन, प्रेम परमार, रजनीश साहू, कपिल खरे, अजय कुंभकार, जवान सिंह, मनोज मालवीय, रश्मि कलम, वैदेही शर्मा, अर्पिता कोंकणी, ऋषभ त्रिवेदी, अनिकेत चौधरी, वेदांत खरसोदिया, इरफान खान, सूरज राठौड़ आदि कोच प्रशिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *