देवास। श्री रणवीर हनुमान रामायण मंडल राधागंज द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ एवं महाआरती व आतिशबाजी के साथ बाबा का जन्मोत्सव श्री रणवीर हनुमान मंदिर परिसर राम रहीम विवेक नगर एवं देवश्री नगर राधागंज में मनाया जाएगा।
श्री रणवीर हनुमान रामायण मंडल के अध्यक्ष अशोक जाट ने बताया कि 23 अप्रैल मंगलवार को बाबा के जन्मोत्सव पर प्रातः 5 बजे सुंदरकांड पाठ एवं बाबा का चोला व श्रृंगार कर प्रातः 6 बजे महाआरती एवं आतिशबाजी के साथ महाप्रसादी वितरण की जाएगी। श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में मंदिर में उपस्थित रहकर बाबा के दर्शन कर सुन्दरकाण्ड पाठ एवं प्रसादी का लाभ लेने का आग्रह समिति सदस्यों ने किया है।