देवास। जिले में खेतों की मेड़ पर कुआं निर्मित किया जाता है, लेकिन उसकी मुंडेर नहीं बनाई जाती है तो ऐसे भूमि स्वामियों को चिन्हित कर उन पर धारा 188 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
इसी के तहत देवास विकासखंड के ग्राम बरखेड़ा कोतापाई में भूमि स्वामी गोकुलसिंह पंवार, गोरधनसिंह पंवार, विक्रमसिंह पंवार, घासीराम, ओमप्रकाश चौधरी, अंतरसिंह, बाबूलाल, जयसिंह राठौर, मानसिंह, सिंगाराम, मुकुटलाल, घनश्याम, ग्राम आंक्या में भूमि स्वामी जाकिर पटेल, ग्राम सिरोल्या में भूमि स्वामी गिरधारीलाल पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
सोनकच्छ विकासखण्ड के ग्राम महु खोयरी में भूमि स्वामी जीवन सिंह सेंधव, ग्राम जामली में भूमि स्वामी मनोहर सिंह सेंधव और बागली विकासखंड के ग्राम पीपरी (उदयनगर) में भूमि स्वामी अवतार सिंह पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
Leave a Reply