देवास। हज के पवित्र और मुकद्दस सफर पर से लोटने पर हाजियों का स्वागत शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी के निवास पर किया गया।
शाही जामा मस्जिद बड़ा बाजार में हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्लाह अलेय के उर्स के अवसर पर हुई फातेहा के मौके हज के सफ़र से लौटने पर हाजियों का स्वागत किया गया। इसमें हाजी अहसान ठेकेदार, हाजी अशफाक हुसैन, हाजी मुजफ्फर बैग, हाजी मोइनुद्दीन राजू भाई गिट्टीवाले, हाजी लतीफ मास्टर, हाजी जहांगीर अशरफी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर सीनियर काजी श्री अशरफी ने कहा, कि हज करने के बाद हाजी गुनाहों से पाक साफ शफफाफ जाता है। हज करने के बाद हाजी ऐसा हो जाता है, जैसे मां के पेट से अभी पैदा हुआ हो। उन्होंने सभी हाजियों को मुबारकबाद दी। उक्त जानकारी काजी हुसैन अहमद अशरफी ने दी।
Leave a Reply