टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। फरार चल रहे टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के लिस्टेड आरोपी जितेंद्र पिता चौहान कंजर निवासी सामगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी।
थाना प्रभारी व थाने के स्टाफ द्वारा शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उसके गांव सामगी से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी टोंकखुर्द उमराव सिंह, सब इंस्पेक्टर रमेश पचलानिया, सहायक उप निरीक्षक चंद्रसिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक सूबेदारसिंह यादव, प्रधान आरक्षक सौदानसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक पंकज कुशवाहा, प्रधान आरक्षक संतोष नवरंग प्रधान, आरक्षक राजेश लवानिया, आरक्षक सुरेश शर्मा, आरक्षक धर्मेंद्रसिंह चावड़ा, आरक्षक जितेंद्र, राजेश परमार, रणजीत पाटीदार, महिला आरक्षक प्रियंका बघेल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
गौरतलब है, कि आरोपी क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब घर पर बनाकर सप्लाय करता था। आरोपी को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आरोपी को पकड़ने पुलिस जब भी जाती तब उससे जुड़े कुछ लोग पुलिस को धमकी देते थे, कि हम आपको झूठे केस में फंसा देंगे।
Leave a Reply