नयना व रितिक को मिली सफलता, श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए

Posted by

Share

चिड़ावद (नन्नू पटेल)। कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नयना पिता जितेन जलाया ने देवास जिले की प्रवीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नयना जलाया ने दसवीं बोर्ड परीक्षा 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मेधावी छात्रा का सरपंच जीवन आचार्य ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। बृजकिशोर जलाया, दिलीप बिलावलया, अतुल पटेल, राहुल सर, रघुनंदन सर आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार ग्राम धतुरिया तहसील टोंकखुर्द के रितिक पिता अखिलेश पटेल ने कक्षा 12वीं 500 में से 489 अंक प्राप्त किए एवं प्रावीण्य सूची में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ग्राम सरपंच मोहनलाल खेलवार ने मुंह मीठा करवाकर पुष्पमाला पहनाकर छात्र का स्वागत किया। प्रधानाध्यापक लाखनसिंह जलोदिया, कृष्णकांत जलोदिया, सिंगाराम जलाया, कमलकिशोर पटेल, केदार जलोदिया आदि ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *