शत-प्रतिशत रहा इनोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास का परीक्षा परिणाम

Posted by

Share

देवास। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम में इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हर साल की तरह इस साल भी संस्था का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। संस्था में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत व 12वीं में 96 प्रतिशत परिणाम रहा।

प्राचार्य सय्यद मकसूद अली ने बताया, कि कक्षा 10वीं में विद्यालय के समीर आलम ने 94.8 प्रतिशत, अनिका खान ने 94.2, सिग्रफ तहसीन ने 94.2, सुहाना शेख ने 89, माहेनूर खान ने 88.8, कासिम खान ने 88, कशिश नरवरिया ने 86.6, लायबा शेख 86.2, शीबा शेख ने 81.8, नबीला खान 79.6, परवेज शाह 79.4, सानिया शेख 79.4, अर्शिल हुसैन ने 78.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही कक्षा 12वीं में एमडी सोनू ने 89.8, शाहिद अंसारी ने 88.4, अरसीन बी ने 86.6, अलिजा कुरैशी ने 85.8, जैनब मिर्जा ने 84.4, तौकीर कुरैशी ने 84.2, सानिया शेख ने 83.4, अयान मंसूरी ने 83.4, जिया फातिमा ने 82.8, अदीबा शाह ने 80.6, अलीशा खान ने 80.4, काजल केलकर ने 80, सानिया खान ने 79.6, युवराज चावड़ा ने 79.4, सानिया मंसूरी ने 78.8, अकदस शेख ने 78.6, समीर शेख ने 78.2, शेख साहिल ने 78.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम पूरे जिले में रोशन किया।

कक्षा 12वीं में 64 में से 50 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10वीं में 58 में से 44 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में 25 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं में 23 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर मिर्ज़ा मुशाहिद बैग, रामेश्वर पटेल, चंद्रपालसिंह सोलंकी, मुजीब शाह, डाॅ. जावेद खान, संतोष नरवरिया, यूनुस खान, संजय देवल, सय्यद सदाकत अली ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *