राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

Posted by

Share

देवास। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन त्रिभुवंस कॉलेज में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा शैक्षणिक स्टाफ ने भाग लिया। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्रशिक्षित जिला एंबेसडर डॉ. संजय गाडगे एवं डॉ. लता धूपकरिया ने नई शिक्षा नई पहल, परिणाम आधारित पाठ्यक्रम, बहु विषयक शिक्षा, क्रेडिट हस्तांतरण, ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा, जीवन कौशल विकास पाठ्यक्रम, मल्टीपल एंट्री तथा मल्टीपल एग्जिट सुविधा, चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, स्वयं पोर्टल के माध्यम से वोकेशनल पाठ्यक्रम का अध्ययन, अकादमिक संरचना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के निर्देशक त्रिभुवन शर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, संगीता मूसलगांवकर, मनीषा बैस, संजय मालवीय एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शर्मा ने किया। आभार प्रो. बीके वर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *