– हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 85 एवं हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत रहा
देवास। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सिरोल्या का हाईस्कूल व हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। यहां के ग्रामीण परिवेश वाले अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। संकुल प्राचार्य गिरिजाशंकर एरवाल ने जानकारी देते हुए बताया, कि कक्षा 10वीं में 27 विद्यार्थियों में से 23 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 85.18 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 11 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 12 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। प्राचार्य श्री एरवाल ने बताया, कि हायर सेकंडरी में 101 विद्यार्थियों में से 88 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 87.12 प्रतिशत रहा। इनमें 71 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में व 17 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply