– अवैध रूप से रखा साढ़े तीन लाख रुपए का गांजा जब्त
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत बागली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने ग्राम गुवाड़ी से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
एसपी संपत उपाध्याय को सूचना प्राप्त हुई थी, कि ग्राम गुवाडी में सुरेश पिता पहाड़सिंह द्वारा अपने बाड़े में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी अनुभाग बागली संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागली बीडी बीरा ने अपनी टीम के साथ ग्राम गुवाड़ी में आरोपी सुरेश की तलाश की। आरोपी अपने घर पर मिला। आरोपी के बाड़े में गांजा की तलाश की गई। तलाशी करते हुए बाड़े में विभिन्न कपड़ो में बांधा हुआ 35 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जो आरोपी के बाड़े में सूख रहा था। इसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है। आरोपी के विरुध्द अवैध मादक पदार्थ की कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। बागली पुलिस थाना प्रभारी बीडी वीरा ने थाना बागली में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम- सुरेश पिता पहाड़सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्रा गुवाड़ी
सराहनीय कार्य- बागली थाना प्रभारी बीडी बीरा, उप निरीक्षक लोकेशसिंह कुशवाह, उनि उपेन्द्र नाहर, उनि सोनिया धाकरे, सउनि देवीसिंह निनामा, प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार, आरक्षक दीप कुशवाह, धर्मेन्द्रसिंह राजपूत, मुकेश रावत, भूपेश बर्मन, आशीष मकवाना की सराहनीय योगदान रहा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की गई।
Leave a Reply