जिला स्तरीय सीसीएलई प्रशिक्षण संपन्न

Posted by

Share

बागली। आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी देवास के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय सीसीएलई प्रशिक्षण शासकीय मॉडल स्कूल बागली में आयोजित हुआ।
अध्ययनरत विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशलों को किस तरीके से विकसित किया जाए एवं बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए मौजूदा शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन हेतु मध्यप्रदेश के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में यह कार्यक्रम लागू किया गया है। इसी कड़ी में प्रशिक्षण में बागली विकासखंड के 36 प्राचार्यों एवं 36 शिक्षकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम प्रति विद्यालय में माह के प्रति शनिवार को प्रथम तीन कालखंडों में आयोजित किया जाना है। इसे हम सामान्य शब्दों में बालसभा भी कह सकते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। कार्यक्रम के समापन में जिला शिक्षा अधिकारी एचएस खुशाल, एडीपीसी ओमप्रकाश दुबे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेश प्रताप सिंह, पीरामल फाउंडेशन से अंशु मैम उपस्थित रही, जिन्होंने प्रशिक्षण दिवसों का फीडबैक लेते हुए सीसीएलई कार्यक्रम के महत्व को बताया।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र परिहार, रमणलाल तंबोली, राजेंद्र शर्मा, अनंत नागर, देवकरण चौहान एवं राकेश पाटीदार ने दिया। आभार नोडल अधिकारी सुभाष पंचोली ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *