राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा जिला मुख्यालय पर 9 केंद्रों पर होगी, 2 हजार 947 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Posted by

Share

– परीक्षा केंद्र के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल गठित
देवास। जिला मुख्यालय पर राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 मई रविवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक दो सत्र में आयोजित होगी।

जिला मुख्यालय पर परीक्षा 9 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें 2 हजार 947 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अपर कलेक्टर महेंद्रसिंह कवचे ने बताया, कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 शांतिपूर्ण एवं बिना किसी बाधा के निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु उड़नदस्ता का गठन किया है।

उड़नदस्ता दल में नियुक्त अधिकारी जिला कोषालय देवास से परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त कर निर्धारित समय परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व संबंधित परीक्षा केन्द्र पर गोपनीय सामग्री वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *