मां तुझे प्रणाम योजना में आवेदन कर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का भ्रमण कर सकेंगे युवा

Posted by

Share

देवास। मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘’माँ तुझे प्रणाम’’ योजना में 15 से 25 वर्षीय युवाओं को खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों व दिनचर्या से अवगत होकर राष्ट्र के प्रति समर्पण तथा नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन के उद्देश्‍य से अनुभव यात्रा पर भेजा जाना है।

जिले के युवा/युवतियां 23 मई से 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन खेल और युवा कल्याण विभाग कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। गठित समिति द्वारा 16 जून तक चयन किया जाएगा। खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया, कि वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्येक विकास खंड स्तर पर कुल 10 युवाओं (5 युवक एवं 5 युवतियां) का चयन गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 1 एनसीसी, 1 एनएसएस, 1 खिलाड़ी, 1 मेधावी छात्र, 1 स्काउट एवं इसी मान से युवतियां जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष हो आवेदन कर सकते हैं।

युवा/युवतियां अधिक जानकारी के लिए पप्पी मर्सकोले/राहुल वर्मा (9827920366, 7389310414) अथवा विकासखंड मुख्यालय युवा समन्वयक देवास युनूस खान शासकीय उमावि क्षिप्रा (9827366592), जावेद पठान शासकीय उमावि सोनकच्छ (9229438068), रेणु सिंह शासकीय उमावि सीएम राइज स्कूल बागली (9713553304), कमल सोलंकी शासकीय उमावि कन्नौद (9926737967), निधि राणा शासकीय उमावि टोंकखुर्द (9993515362), रीमा बछानिया शासकीय उमावि खातेगांव (9669795391) पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *