-प्रारंभिक मुकाबले में देवास ने ग्वालियर को हराया
देवास। जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता देविप्रा के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने की। विशेष अतिथि भाजपा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते थे। अतिथियों का स्वागत मनोज राजानी, अमरजीतसिंह खनूजा, सुषमा अरोरा, पीएन तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रपालसिंह सोलंकी, मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के सचिव समीर गुप्ता, प्रदीप नारुलकर, भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के कोषाध्यक्ष श्रीकांत थोरात, योगेश द्विवेदी, अरुण कुशवंशी, अखिलेश सोनी आदि ने किया। आभार भरत वर्मा ने माना। प्रारंभिक मुकाबलों में देवास जिले की बालिकाओं ने ग्वालियर को हराया, इंदौर ने टीकमगढ़ को हराया, मंदसौर से रतलाम को हराया। बालकों के वर्ग में इंदौर ने नीमच को, उज्जैन ने ग्वालियर को, आष्टा ने टीकमगढ़ को हराया।
Leave a Reply