आदिगुरु शंकराचार्य ने सनातन मान्यताओं को किया है सशक्त- महंत परमानंद पुरी महाराज

Posted by

Share

– जन अभियान परिषद ने शंकराचार्यजी की जयंती पर आयोजित की व्याख्यानमाला

देवास। आदिगुरु शंकराचार्यजी की जयंती के अवसर पर जन अभियान परिषद मप्र देवास जिला इकाई ने व्याख्यान माला का आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर स्थित वरिष्ठ नागरिक संस्था के सभागार में किया। यहां वक्ताओं ने आदिगुरु शंकराचार्यजी के दर्शन और सांस्कृतिक एकता पर केंद्रित व्याख्यान दिए।

मुख्य वक्ता महंत परमानंद पुरी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिगुरु शंकराचार्यजी ने सनातन दर्शन शास्त्र की पुन: संस्थापना कर चार मठों की स्थापना की। उन्होंने सनातन मान्यताओं को सशक्त किया। धर्म रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के प्रकल्प और मठों की स्थापना कर धर्म काे रक्षित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय व देवेंद्र शर्मा ने की। जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक नीलम सोनी ने बताया कि मप्र जन अभियान परिषद सामाजिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में सतत कार्य करते हुए समाज व देश के उत्थान में अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की तरह आदिगुरु शंकराचार्यजी की जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के एनजीओ जिला प्रकोष्ठ नीरजसिंह चौहान समाजसेवी डॉ डीपी श्रीवास्तव, बौद्धिक प्रमुख कपिल पवार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री वीणा महाजन, नगर महामंत्री धर्मेंद्रसिंह बैस, त्रिभुवन शर्मा, ब्लॉक के समस्त सीएमसीएलडीपी के स्टूडेंट, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, सचिव, परामर्शदाता, नवांकुर संस्था सदस्यों की उपस्थित रहे। ग्राम प्रस्फुटन समिति के धर्मेंद्रसिंह राजपूत, राजेश बराना, सैयद सादिक अली, नीलम चौहान आदि का सहयोग रहा। स्वामी शंकराचार्य पर अपनी व्याख्या सोनू सोनोने ने रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *